दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दाऊद मनी लॉन्ड्रिंग केस : नवाब मलिक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए - नवाब मलिक एनआइए

महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी का मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.

Nawab Malik sent to judicial custody
नवाब मलिक न्यायिक हिरासत में

By

Published : Mar 7, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 2:14 PM IST

मुंबई : दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. मुंबई की विशेष अदालत (पीएमएलए कोर्ट) ने मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें कि, विशेष अदालत ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन जांच मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत बृहस्पतिवार को सात मार्च तक बढ़ा दी थी.

मलिक को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय में लगभग पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद गत 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उनकी शुरुआती हिरासत अवधि खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें न्यायाधीश आर. एन. रोकाडे की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था. उसकी और हिरासत का अनुरेध करते हुए, ईडी ने अदालत को बताया कि मलिक ने उपनगरीय कुर्ला में एक अन्य संपत्ति पर कथित रूप से अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.

पढ़ें :NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े के पिता, मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं

ईडी का मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.

Last Updated : Mar 7, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details