मुंबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के प्रमुख घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (राकांपा) ने कांग्रेस नेताओं के पलायन पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि अगर आप केन्द्रीय आलाकमान से खफा होकर पार्टी छोड़ रहे है तो आपको भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से बचना चाहिए. राकांपा नेता माजिद मेमन ने एक ट़्वीट कर कहा, 'वो कांग्रेसी नेता जो केन्द्रीय आलाकमान से खफा हैं और पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं, उन्हें अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करना चाहिए तथा उस पार्टी में शामिल होने से बचना चाहिए. उनके पास भाजपा को हराने के अन्य विकल्प हैं.'
उनका यह बयान पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने के बाद आया है. हालांकि उन्होंने अभी तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. इससे पहले कई अन्य कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद,आरपीएन सिंह, और भुवनेश्वर कालिता का नाम शामिल है. इनके अलावा महाराष्ट्र से कृपा शंकर सिंह, राधा कृष्णा विखे पाटिल और नारायण राणे भाजपा में शामिल हो गए हैं.