दिल्ली

delhi

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं से एनसीपी की अपील, भाजपा में शामिल न हों

By

Published : Feb 18, 2022, 5:37 PM IST

एनसीपी नेता ने कहा है कि जो भी कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी छोड़ रहे हैं, उनके सामने भाजपा के अलावा भी कई विकल्प हैं. इसलिए उन्हें किसी भी सूरत में भाजपा ज्वाइन नहीं करना चाहिए.

majeed memon
माजिद मेमन

मुंबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के प्रमुख घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी (राकांपा) ने कांग्रेस नेताओं के पलायन पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि अगर आप केन्द्रीय आलाकमान से खफा होकर पार्टी छोड़ रहे है तो आपको भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से बचना चाहिए. राकांपा नेता माजिद मेमन ने एक ट़्वीट कर कहा, 'वो कांग्रेसी नेता जो केन्द्रीय आलाकमान से खफा हैं और पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं, उन्हें अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करना चाहिए तथा उस पार्टी में शामिल होने से बचना चाहिए. उनके पास भाजपा को हराने के अन्य विकल्प हैं.'

एनसीपी नेता का ट्वीट

उनका यह बयान पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने के बाद आया है. हालांकि उन्होंने अभी तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. इससे पहले कई अन्य कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद,आरपीएन सिंह, और भुवनेश्वर कालिता का नाम शामिल है. इनके अलावा महाराष्ट्र से कृपा शंकर सिंह, राधा कृष्णा विखे पाटिल और नारायण राणे भाजपा में शामिल हो गए हैं.

उनके अलावा कुछ और कांग्रेसी नेता गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हों फ्लेरियो तथा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देव भी पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गई हैं. अश्विनी कुमार ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि कांग्रेसी नेता पार्टी आलाकमान से खफा हैं. अश्विनी कुमार ने अपने इस्तीफे में कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों और अपने सम्मान के अनुरूप मैंने काफी सोच विचार कर निर्णय लिया है कि पार्टी से बाहर जाकर राष्ट्रीय मसलों पर अधिक बेहतर तरीके से ध्यान दे सकूंगा. इसी वजह से मैं पार्टी से 46 वर्षों का अपना नाता तोड़ रहा हूं.'

ये भी पढ़ें :अश्विनी कुमार का कांग्रेस पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है :मनीष तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details