दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राकांपा नेता जयंत पाटिल शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए विधानसभा से निलंबित - NCP leader Jayant Patil

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जयंत पाटिल को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है.

NCP leader Jayant Patil
राकांपा नेता जयंत पाटिल

By

Published : Dec 22, 2022, 9:11 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. पाटिल ने नार्वेकर के खिलाफ टिप्पणी की, जिसे लेकर सदन में हंगामा हुआ.

पढ़ें:कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव

संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया, जो ध्वनि मत से पारित हो गया. जयंत पाटिल पिछले तीन दशक से सदन के सदस्य रहे हैं. सोमवार को शुरू हुआ राज्य विधानसभा का सत्र 30 दिसंबर तक जारी रहेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details