मुंबई:महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बीच राकांपा की महिला नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है. दरअसल निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था, जिसके बाद से शिवसैनिकों ने उनके आवास के सामने हंगामा किया. बाद में पुलिस ने मामले में दंपति को जेल भेज दिया.
इस सबके बीच एनसीपी उत्तर मुंबई जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा खान (Fahmida Khan) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा और नमाज अदा करने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं. घर में दुर्गा पूजा करती हैं, लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना जरूरी है.