कोल्हापुर :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कोल्हापुर में अंबाबाई मंदिर का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में तेलंगाना कैबिनेट के सहयोगी और सांसद-विधायक मौजूद थे (telangana Cm K Chandrasekhar Rao in Maharashtra).
अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान केसीआर ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशाना साधा. पवार ने भारत राष्ट्र समिति को बीजेपी की 'बी' टीम बताया था. इस पर केसीआर ने पलटवार किया. केसीआर ने कहा कि 'आपकी पार्टी का बीजेपी के साथ जाने का क्या मतलब है?'
ऐसा कहकर केसीआर ने परोक्ष रूप से कहा है कि एनसीपी बीजेपी की बी टीम है. भारत राष्ट्र समिति महाराष्ट्र में पार्टी के विकास की तलाश में है. भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि शरद पवार, जो सोचते हैं कि बीआरएस बीजेपी की 'बी' टीम है, बीजेपी के साथ चले गए हैं.
'कांग्रेस भी टूट की कगार पर': उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना टूटी, NCP टूटी, अब कांग्रेस भी टूट की कगार पर है. उन्होंने कहा, हालांकि हमने शुरुआत महाराष्ट्र से की है, लेकिन हमारा काम किसानों, दलितों और युवाओं के लिए होगा. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा गंभीर है और यह सरकार किसानों की आत्महत्या के प्रति उदासीन है.
'सरकार को किसानों पर कोई रहम नहीं है' : केसीआर ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति ने राज्य सरकार को सुझाव दिया था कि तेलंगाना में किसानों के लिए लागू योजनाओं का पैटर्न महाराष्ट्र में भी लागू किया जाना चाहिए. लेकिन इस सरकार को किसानों पर कोई रहम नहीं है. महाराष्ट्र में ही एक अधिकारी ने बताया कि एक लाख किसान आत्महत्या के मूड में थे. केसीआर ने तीखी आलोचना की है कि राज्य सरकार ने इस पर भी ध्यान नहीं दिया.
'तीसरे गठबंधन के बारे में नहीं सोचा':देश में अब दो धाराएं हैं, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्ष 'भारत'. इस पर केसीआर ने प्रतिक्रिया दी. 'हम उनके साथ नहीं हैं. तीसरा गठबंधन बनाने का कोई विचार नहीं है. हमने लोगों को नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं.' केसीआर ने कहा कि देश और राज्य में जो राजनीति चल रही है, उसका फैसला जनता करेगी.
महाराष्ट्र में सक्रिय केसीआर :गौरतलब है कि कोल्हापुर जिले में कई स्थानों पर बीआरएस ने तेलंगाना में कैबिनेट द्वारा लिए गए जन-अनुकूल निर्णयों के बड़े बैनर लगाए थे. तेलंगाना में दो बार सत्ता संभालने में कामयाब रहे मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र की राजनीति में कदम रखा है. राव ने तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले छह महीने (नवंबर-दिसंबर) में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के विस्तार की रणनीति बनाई है.