मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने चक्रवात तौकते के दौरान मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में बार्ज के डूबने से हुए हादसे के संबंध में ओएनजीसी के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
बार्ज 'पी-305' सोमवार रात को अरब सागर में डूब गया था. यह सरकारी तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी से संबंधित है. बार्ज डूबने से पहले चक्रवात में फंस गया था.
एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को एक बयान में ओएनजीपी पर चक्रवात से संबंधित चेतावनियों को नजरअंदाज करने और करीब 700 कर्मियों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया.
उन्होंने मांग की कि ओएनजीसी के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जो 50 से अधिक कर्मियों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.
तेल मंत्रालय ने बुधवार को चक्रवात तौकते में ओएनजीसी के एक ठेकेदार के तीन पोतों के फंसने की घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
अब तक 49 लोगों की मौत, 26 अब भी लापता
अरब सागर में चार दिन पहले बार्ज पी-305 के डूबने के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है, जबकि 26 लोग अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.
बार्ज पी-305 चक्रवाती तूफान तौकते के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर सोमवार को डूब गया था. उस समय पी-305 पर 261 लोगों में मौजूद थे, जिनमें से 186 को बचा लिया गया है.