दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राउत ने बीजेपी को याद दिलाया इतिहास, बोले- चुनाव लड़ते तो शिवसेना का PM होता

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने BJP को इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि बाबरी के बाद उत्तर भारत में हमारी ही लहर थी, चुनाव लड़ते तो शिवसेना का PM होता.

संजय राउत
संजय राउत

By

Published : Jan 24, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 5:22 PM IST

मुंबई:शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा को याद दिलाया किबाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हिंदुस्तान में हमारी लहर थी अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता. रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (maharashtra cm uddhav thackeray) ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि बीजेपी राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व (Hindutva) का इस्तेमाल करती है. साथ ही इस बात की घोषणा भी कर दी की शिवसेना राज्य के बाहर अपना प्रसार करने का प्रयास करेगी ताकी वो राष्ट्रीय भूमिका हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त कर सके.

वहीं, उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह 'बर्बाद' चले गये. शिवसेना 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद भाजपा से अलग हो चुकी है और उसने राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी सरकार बना ली थी.

यह सच है कि जिन पार्टियों ने बीजेपी से गठबंधन किया था, वे धीरे-धीरे उनके द्वारा नष्ट कर दी गईं. उद्धव ठाकरे के 'बीजेपी के साथ 25 साल बर्बाद' वाले बयान पर राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि किसी के धर्म पर गर्व करना अच्छा है, लेकिन दूसरे धर्मों के प्रति नफरत करना सही नहीं है. हमने महाराष्ट्र में बीजेपी को नीचे से ऊपर तक ले गए.

भाजपा नेता राम कदम ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्याख्यान देने से पहले, उद्धव ठाकरे को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या शिवसेना दिवंगत बाल ठाकरे की विचारधारा का पालन कर रही है, जिन्होंने कहा था कि राजनीति और जीवन में उनकी पार्टी कभी कांग्रेस में शामिल नहीं होगी और अगर ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं, तो वह लॉकिंग पार्टी (कार्यालय) को पसंद करेंगे.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व के साथ 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भूमिका भी निभाई है. बीजेपी ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है बल्कि मुझे लगता है कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा है. उन्हें दोबारा बीजेपी के साथ आने के बारे में सोचना चाहिए.

पढ़ें:बीजेपी के साथ गठबंधन में बर्बाद किए 25 साल: उद्धव ठाकरे

Last Updated : Jan 24, 2022, 5:22 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details