मुंबई:शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा को याद दिलाया किबाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हिंदुस्तान में हमारी लहर थी अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता. रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (maharashtra cm uddhav thackeray) ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि बीजेपी राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व (Hindutva) का इस्तेमाल करती है. साथ ही इस बात की घोषणा भी कर दी की शिवसेना राज्य के बाहर अपना प्रसार करने का प्रयास करेगी ताकी वो राष्ट्रीय भूमिका हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त कर सके.
वहीं, उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह 'बर्बाद' चले गये. शिवसेना 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद भाजपा से अलग हो चुकी है और उसने राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी सरकार बना ली थी.
यह सच है कि जिन पार्टियों ने बीजेपी से गठबंधन किया था, वे धीरे-धीरे उनके द्वारा नष्ट कर दी गईं. उद्धव ठाकरे के 'बीजेपी के साथ 25 साल बर्बाद' वाले बयान पर राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि किसी के धर्म पर गर्व करना अच्छा है, लेकिन दूसरे धर्मों के प्रति नफरत करना सही नहीं है. हमने महाराष्ट्र में बीजेपी को नीचे से ऊपर तक ले गए.