अमरावती :महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से एनसीपी नेता अजित पवार के भाजपा में जाने की अटकलें तेज थीं, जिस पर अजित पवार ने खुद सफाई दी थी. हालांकि उसके बाद भी सियासी हल्कों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन सबके बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. एनसीपी में चल रहे घटनाक्रम को लेकर पार्टी चीफ शरद पवार से पूछा गया कि क्या एमवीए (महाविकास अघाड़ी) पार्टियां 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगी?.
अमरावती में एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा, 'आज हम महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं और साथ मिलकर काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीटों का आवंटन, कोई समस्या है या नहीं- इन सब पर अभी चर्चा नहीं हुई है. तो मैं आपको इस बारे में कैसे बता सकता हूं?'
वहीं, पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'शरद पवार ने जो कहा है, वह महा विकास अघाड़ी पर उनकी व्यक्तिगत राय है. पवार साहब को जल्द ही पता चल जाएगा कि जिन लोगों को उनके ही लोगों ने छोड़ दिया है क्या वे वास्तव में एमवीए का नेतृत्व कर सकते हैं. महा विकास अघाड़ी कितनी दूर तक जाएगी, इसे लेकर उसके नेताओं के साथ-साथ जनता में भी भ्रम है.'