दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra politics : 2024 के चुनाव से पहले MVA गठबंधन को लेकर पवार का बड़ा बयान, कहा-अभी से कैसे बता सकता हूं

महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर कायसबाजी का दौर तेज है. इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. पवार ने कहा है कि '2024 के बारे में अभी से क्या कह सकता हूं.'

sharad pawar
एनसीपी चीफ शरद पवार

By

Published : Apr 24, 2023, 5:59 PM IST

अमरावती :महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से एनसीपी नेता अजित पवार के भाजपा में जाने की अटकलें तेज थीं, जिस पर अजित पवार ने खुद सफाई दी थी. हालांकि उसके बाद भी सियासी हल्कों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन सबके बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. एनसीपी में चल रहे घटनाक्रम को लेकर पार्टी चीफ शरद पवार से पूछा गया कि क्या एमवीए (महाविकास अघाड़ी) पार्टियां 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगी?.

अमरावती में एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा, 'आज हम महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं और साथ मिलकर काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीटों का आवंटन, कोई समस्या है या नहीं- इन सब पर अभी चर्चा नहीं हुई है. तो मैं आपको इस बारे में कैसे बता सकता हूं?'

वहीं, पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'शरद पवार ने जो कहा है, वह महा विकास अघाड़ी पर उनकी व्यक्तिगत राय है. पवार साहब को जल्द ही पता चल जाएगा कि जिन लोगों को उनके ही लोगों ने छोड़ दिया है क्या वे वास्तव में एमवीए का नेतृत्व कर सकते हैं. महा विकास अघाड़ी कितनी दूर तक जाएगी, इसे लेकर उसके नेताओं के साथ-साथ जनता में भी भ्रम है.'

महाराष्ट्र में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि एमवीए नेताओं के साथ-साथ जनता में भी भ्रम है कि 'गठबंधन कितनी दूर तक जाएगा.'

वहीं, पवार के बयान के बाद सांसद संजय राउत ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी रहेगा. इसके प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार हैं. 2024 में, एमवीए पार्टियां एक साथ (महाराष्ट्र विधानसभा) चुनाव लड़ेंगी.'

राउत ने रविवार को दावा किया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का 'डेथ वारंट' जारी किया गया है और यह अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा. वह ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग सहित याचिकाओं के एक बैच पर लंबित शीर्ष अदालत के फैसले का जिक्र कर रहे हैं.

पढ़ें- Maharashtra politics : संजय राउत बोले, महाराष्ट्र के सीएम बनने के काबिल हैं अजित पवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details