दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपीए का अगला अध्यक्ष बनने की खबरों का शरद पवार ने किया खंडन - UPA President

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि शरद पवार में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह यूपीए के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. हालांकि पवार ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. गौर हो कि कई दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही है कि यूपीए का अगला अध्यक्ष कौन होगा और इसके लिए पवार का नाम भी आगे आया है.

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Dec 11, 2020, 4:26 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने उन के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के अगले अध्यक्ष बनने की खबरों का खंडन किया है. इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार में राष्ट्र का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह यूपीए प्रमुख का पदभार संभाल सकते हैं.

राउत ने अपने बयान में कहा था कि 'पवार अनुभवी नेता हैं. उनकी राजनीतिक पारी को 50 वर्ष हो गए हैं. भविष्य की राजनीति में क्या होगा यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन जो प्रयोग महाराष्ट्र में हुआ वह राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सकता है.'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधायक भारतीय जनता पार्टी के पास हैं, फिर भी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर उसे टक्कर दे रही हैं. पिछले कुछ दिनों से इस बात पर चर्चा हो रही है कि सोनिया गांधी के बाद यूपीए के अध्यक्ष का पदभार कौन संभालेगा. सबसे प्रबल दावेदारों में शरद पवार हैं.

पढ़ें-यूपीए अध्यक्ष की रेस में शरद पवार, शिवसेना ने किया समर्थन

इस बीच महाराष्ट्र में नई ग्रामीण विकास योजना शुरू की गई है जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के नाम पर होगी. महा विकास आघाड़ी के मुख्य रचनाकार माने जाने वाले पवार 12 दिसंबर को 80 साल के हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details