दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे से की मुलाकात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) से मुलाकात की. इस बैठक को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

NCP Chief Sharad Pawar meets Maharashtra CM Eknath Shinde
NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे से की मुलाकात

By

Published : Jun 1, 2023, 10:19 PM IST

मुंबई :एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) के सरकारी आवास में मुलाकात की. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एनसीपी प्रमुख पवार और सीएम शिंदे के बीच यह पहली मुलाकात थी. हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीति के बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की योजना बना रहे विपक्ष खेमे को परेशान करने वाला है. इसके अलावा, शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के कुछ विधायकों की भाजपा द्वारा सौतेले व्यवहार के कारण घुटन महसूस करने की बातों के मद्देनजर भी इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर 24 जून को होने वाले समारोह के लिए सीएम शिंदे को आमंत्रित करने के लिए आए थे. बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी प्रमुख पवार को 12 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में विपक्ष की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. इस बैठक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है जो भाजपा के साथ नहीं हैं और जो 2024 में बदलाव चाहते हैं.

गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में दावा किया गया है कि शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद भारतीय जनता पार्टी के सौतेले व्यवहार के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं और सीएम शिंदे समूह को छोड़ सकते हैं. हालांकि, विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बिहार का दौरा करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी पुष्टि की.

ये भी पढ़ें - सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने वाली शक्तियों से लड़ने की चुनौती : शरद पवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details