मुंबई :एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) के सरकारी आवास में मुलाकात की. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एनसीपी प्रमुख पवार और सीएम शिंदे के बीच यह पहली मुलाकात थी. हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीति के बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की योजना बना रहे विपक्ष खेमे को परेशान करने वाला है. इसके अलावा, शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के कुछ विधायकों की भाजपा द्वारा सौतेले व्यवहार के कारण घुटन महसूस करने की बातों के मद्देनजर भी इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर 24 जून को होने वाले समारोह के लिए सीएम शिंदे को आमंत्रित करने के लिए आए थे. बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी प्रमुख पवार को 12 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में विपक्ष की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. इस बैठक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है जो भाजपा के साथ नहीं हैं और जो 2024 में बदलाव चाहते हैं.