दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार ने अमित शाह से मुलाकात की - पेट्रोलियम उत्पादों

राकांपा (NCP) प्रमुख शरद पवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच चीनी के मूल्य और पेट्रोल से संबंधित विषयों पर चर्चा की.

शरद पवार ने अमित शाह से मुलाकात की
शरद पवार ने अमित शाह से मुलाकात की

By

Published : Aug 3, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और चीनी के मूल्य तथा पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

पवार के साथ राज्य सहकारी चीनी मिल संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर और रायगढ़ से राकांपा सांसद भी थे.

शाह से मुलाकात के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उत्पादन की लागत से भी कम चीनी के वर्तमान बिक्री मूल्य को लेकर चर्चा की और सरकार से इस पर गौर करने का अनुरोध किया.

पूर्व कृषि मंत्री पवार ने कहा कि उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाने की जरूरत पर भी बातचीत की. राकांपा प्रमुख ने कहा कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह चीनी क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों पर गौर करेंगे.

पढ़ें :पेगासस से लेकर जाति जनगणना पर लालू के बेवाक जवाब, देखें

इससे पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.

बता दें कि, पवार और यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दोनों कार्याकालों में मंत्री थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details