बेंगलुरु : राष्ट्रीय कैडेट कोर की अपने पूर्वछात्रों (एलम्नाई) का संघ बनाने की योजना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगे. कोर के महानिदेशक तरुण कुमार आइच ने शनिवार को यह जानकारी दी.
लेफ्टिनेंट जनरल आइच ने एक कार्यक्रम में बताया, 'एनसीसी पूर्वछात्र संघ में पहले कोर का हिस्सा रहे गौरवशाली कैडेट्स शामिल होंगे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और कई अन्य असैनिक हस्तियां शामिल हैं. हम चाहते हैं कि ये शख्सियतें एनसीसी कैडेट्स के संपर्क में रहें एनसीसी के उद्देश्य के लिए उन्हें प्रेरित करें.'
वह यहां कर्नाटक और गोवा एनसीसी निदेशालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और एनसीसी कैडेटों को संबोधित करने और कैडेटों को एनसीसी डीजी प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए आए थे. लेफ्टिनेंट जनरल आइच ने कहा कि पूर्वछात्र संघ स्थापित करने के पीछे मकसद उनका मार्गदर्शन, मदद और कई पहलों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि वह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनसीसी को पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में देखना चाहते हैं क्योंकि युवाओं में इससे जुड़ने का उत्साह है.