दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Push Up Record: NCC इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार ने ढाई घंटे में लगाए 4040 पुश अप, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज - Push Up Record

बिहार के भागलपुर में एनसीसी फॉर बिहार बटालियन के इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार (NCC for Bihar Battalion Instructor Mukesh Kumar) ने पुश अप का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने ढाई घंटे में 4040 पुश अप लगाकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिर से एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.

Push Up Record Etv Bharat
Push Up Record Etv Bharat

By

Published : Jan 24, 2023, 5:55 PM IST

भागलपुर के लाल ने लगाया 4 हजार 40 पुश अप

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में पुपील्स ओलंपिक का आयोजन किया गया. जिसमें यहां के एक लाल ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है. जिले के कुतुबगंज निवासी एनसीसी चौथे बिहार बटालियन के इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार ने सैंडिस कंपाउंड में बड़ा कारनामा किया है. मुकेश लगातार अपने पुश अप से कीर्तिमान स्थापित कायम करते रहते हैं. इस बार मुकेश ने लगातार ढाई घंटे तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Mukesh Kumar in Asia Book of Records) के रिप्रेजेंटेटिव सौरव और उनके कैमरे के सामने 4040 पुश अप किया है.

पढ़ें-बिहार के लाल श्यामानंद बने अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैम्पियन, पटना पहुंचकर शीतला मन्दिर में की पूजा

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम करेगी सम्मानित: मुकेश ने इससे पहले 9 जनवरी 2022 को 2500 पुश अप लगाया था, जिसके बाद अब उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 4 हजार से अधिक पुश अप लगाए हैं. 2012 में मुकेश को कराटे ब्लैक बेल्ट एशियन चेम्पियनशिप में विजेता घोषित किया गया था. इस बार के उनके कारनामे के बाद 26 जनवरी को भागलपुर में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम उन्हें सम्मानित करेगी.

कारनामा देखने पहुंची भीड़: मुकेश ने2022 में 2500 पुश अप लगाने का अपना ही रिकॉर्ड 2023 में तोड़ दिया है. इस मौके पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि सौरव कुमार भी मौजूद रहे साथ मुकेश को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की जमा हो गई. जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने 4040 पुश अप लगाकर सभी को हैरान और खुश कर दिया. उनके गांव से लेकर सभी जगह इस कारनामे की चर्चा हो रही है.

"मेरे गुरुजी दीपक सिंह, अंकल और दोस्तों के सहयोग से हो पाया है. इससे पहले 1700, 2500 और इस बार 4040 पुश अप किया है. लिगामेंट फ्रैक्चर होने के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी. मेरी कमर भी फ्रैक्चर हो चुकी है. आगे और भी रिकॉर्ड बनाना है."- मुकेश कुमार, एनसीसी इंस्ट्रक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details