मुंबई: एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उन्हें गलत उद्देश्यों से फंसाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं जाएगी.
एनसीबी की मुंबई इकाई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त से सुरक्षा मांगी है. रविवार को लिखे अपने पत्र में समीर वानखेड़े ने लिखा, यह मेरे संज्ञान में आया है कि कथित ताैर पर उन्हें कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठा फंसाने के लिए कुछ कानूनी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है.
वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर लगाए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को ‘आधारहीन’ और ‘शरारतपूर्ण’ करार दिया तथा कहा कि वानखेड़े ने कुछ भी गलत नहीं किया है.
आठवले ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि वानखेड़े को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचे और उनकी जान को कोई खतरा नहीं हो.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक पिछले कुछ दिनों से लगातार एनसीबी और वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं. मलिक ने हाल में वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. वानखेड़े तीन अक्टूबर को मुंबई तट के पास क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी के बाद कथित तौर पर बरामद किये गये मादक पदार्थ मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई में प्रेसवार्ता के दौरान आठवले ने आरोप लगाया कि वानखेड़े को निशाना बनाते हुए मलिक इस मामले को धार्मिक और जातिवाद का रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री आठवले ने कहा, ' राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वानखेड़े की जान को खतरा नहीं हो.'
मंत्री ने दावा किया कि एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी गई. उन्होंने कहा, ' वानखेड़े ने कुछ भी गलत नहीं किया है. वह और एनसीबी युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए काम कर रहे हैं. इसका समर्थन करने के बजाय मलिक, वानखेड़े को इसलिए निशाना बना रहे हैं कि उनके दामाद समीर खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है.'
पढ़ें :आर्यन खान मामला : गवाह का सनसनीखेज दावा, समीर वानखेड़े को पैसे देने की हुई थी डील !