मुंबई :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरो (Narcotics Control Bureau) राज्य सरकार के एंटी नारकोटिक स्क्वाड (anti-narcotics squad) से पांच अहम मामलों को अपने हाथ में लेगा.
ऐसा ही एक पत्र एनसीबी के महानिदेशक (Director General of NCB) ने राज्य के महानिदेशक को लिखा था. इसमें में लिखा था कि आपके द्वारा बताए गए पांच मामलों को तुरंत एनसीबी को रेफर किया जाए.इन पत्रों के को लेकर एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की आशंका जताई जा रही है.