दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : गृह मंत्री के आदेश पर राज्य के एंटी नारकोटिक स्क्वाड से पांच मामले हाथ में लेगा NCB - एनसीबी के महानिदेशक

नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरो (Narcotics Control Bureau) राज्य सरकार के एंटी नारकोटिक स्क्वाड (anti-narcotics squad) से पांच अहम मामलों को अपने हाथ में लेगा.

etv bharat
अमित शाह

By

Published : Dec 3, 2021, 3:34 PM IST

मुंबई :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरो (Narcotics Control Bureau) राज्य सरकार के एंटी नारकोटिक स्क्वाड (anti-narcotics squad) से पांच अहम मामलों को अपने हाथ में लेगा.

ऐसा ही एक पत्र एनसीबी के महानिदेशक (Director General of NCB) ने राज्य के महानिदेशक को लिखा था. इसमें में लिखा था कि आपके द्वारा बताए गए पांच मामलों को तुरंत एनसीबी को रेफर किया जाए.इन पत्रों के को लेकर एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की आशंका जताई जा रही है.

गृह मंत्री का आदेश

बता दें कि एनसीबी के महानिदेशक ने 24 नवंबर को महाराष्ट्र के महानिदेशक को एक पत्र लिखा था. इसमें राज्य के एंटी नारकोटिक्स सेल (anti-narcotics cell ) से पांच मामलों को ट्रांसफर करने को कहा गया था.

गृह मंत्री का आदेश

पढ़ें - ETV भारत से बोले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, ' सरकार को राज्यसभा सांसदों के निलंबन लेना चाहिए वापस

पत्र में लिखा था कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के मुताबिक इन मामलों को तुरंत एनसीबी को ट्रांसफर किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details