मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एक बार फिर समन भेजा है. एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को मंगलवार को एनसीबी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है.
शनिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने प्रकाश के अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को 10 नवंबर तक टाल दिया. विशेष अदालत ने इस मामले में प्रकाश को दी गई अंतरिम राहत को जांच में सहयोग करने के शर्त पर बढ़ा दिया था.
एनसीबी उनसे पहले भी ड्रग मामले में पूछताछ कर चुकी है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी द्वारा पिछले महीने यहां उसके आवास पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर 1.7 ग्राम हशीश जब्त किए जाने के बाद प्रकाश को फिर से तलब किया गया था.
पढ़ें-बॉलीवुड ड्रग केस : दीपिका की मैनेजर करिश्मा एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं
जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नशीले पदार्थों और बॉलीवुड हस्तियों के बीच कथित सांठगांठ की जांच कर रहे एनसीबी ने 28 अक्टूबर को प्रकाश को तलब किया था. एनसीबी मामले में दीपिका और अभिनेत्रियों सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान पहले ही दर्ज कर चुका है.