मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Bureau of Narcotics Control-NCB) की एसआईटी (Special Investigation Team-SIT) अब तीन ही मामलों की जांच करेगी. एसआईटी अब केवल समीर खान, आर्यन खान और अरमान कोहली के मामलों की जांच करेगी.
एसआईटी ने यह कहकर अन्य तीन मामलों को खारिज कर दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स मामले से संबंधित नहीं है.
बता दें कि दो अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के नजदीक एक क्रूज पर छापामारी की थी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें :क्रूज ड्रग्स केस : मुंबई पुलिस ने की सैम डिसूजा से की पूछताछ
इस घटना के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया था. कार्रवाई के बाद एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े सियासी दलों के निशाने पर आ गए.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई आरोप किए, जिसके बाद वानखेड़े को ड्रग्स केस से जुड़े मामलों से हटा दिया गया. इसके बाद एनसीबी की विशेष जांच दल (SIT) को जांच का जिम्मा सौंपा गया.
एनसीबी के डिप्टी महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में दिल्ली की एक विशेष जांच टीम मामले की दोबारा जांच कर रही है.