हैदराबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनसीबी अधिकारियों ने अमेरिका से आयातित 1.42 किलो हाई ग्रेड गांजा (बीयूडी) जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एनसीबी बेंगलुरु के क्षेत्रीय निदेशक अमित घवाटे ने कहा, विशेष जानकारी के आधार पर एनसीबी हैदराबाद टीम ने एक संदिग्ध पार्सल को रोका, जिसे अमेरिका से मंगाया गया था.
पार्सल में 1.42 किलोग्राम हाई-ग्रेड बीयूडी (गांजा) पाया गया. इसे ब्लूम मैट्रेस में एयरटाइट पैकेट में छुपाकर रखा गया था. बीयूडी की गुणवत्ता बहुत हाई ग्रेड की लगती है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दोनों ने प्रतिबंधित सामग्री के आयात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने पहले भी कई देशों से ड्रग्स का आयात किया है. वे इन ड्रग्स को भारत के विभिन्न शहरों में सप्लाई करते थे. इन तस्करों का निशाना खास तौर पर कॉलेज के छात्र-छात्रा और युवा पेशेवरों थे.