दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 1, 2021, 3:03 PM IST

ETV Bharat / bharat

एनसीबी ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ीं ₹5 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं

मुंबई एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है. एनसीबी ने मुंबई एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं. ये एक गद्दे में छिपाकर रखी गई थीं.

गद्दे में छिपाकर रखी गई थीं प्रतिबंधित दवाएं
गद्दे में छिपाकर रखी गई थीं प्रतिबंधित दवाएं

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी हैं. एनसीबी ने एफेड्रिन और एम फेंटामाइन की खेप जब्त की. दवाओं को आंध्र प्रदेश से मुंबई हवाई अड्डे और फिर मुंबई हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए कूरियर द्वारा भेजा जाना था.

एक अधिकारी ने बताया कि दवा गद्दे में छिपाई गई थी, जिसे कार्टन बॉक्स में पैक किया गया था. उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने गुरुवार को अंधेरी में तलाशी ली और एक शिपमेंट में गद्दे पाए गए. उनकी जांच करने पर अंदर ये खेप बरामद हुई.

उन्होंने बताया कि दवा कथित तौर पर हैदराबाद से मंगवाई गई थी और मुंबई के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थीं. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि किसने इन्हें भेजा. शहर में नशीली दवाओं के तस्करों के संपर्कों की भी जांच की जा रही है.

पढ़ें- मुंबई : एनसीबी की ड्रग्स के सिलसिले में छापेमारी, 'लेडी डॉन' इकरा गिरफ्तार

इससे पहले अप्रैल में एनसीबी ने एडोल्फ हिटलर की बायोग्राफी में छुपाए गए ड्रग्स की एक खेप को जब्त किया था. एनसीबी ने विले पार्ले ईस्ट पोस्ट ऑफिस में किताब से भरे एक पार्सल की पहचान की थी. इसमें एलएसडी के 80 बोल्ट्स की एक व्यावसायिक छिपी हुई मात्रा पाई गई और उसे जब्त कर लिया गया था.

एलएसडी को कुछ युवाओं द्वारा डार्क नेट के माध्यम से कुछ यूरोपीय देशों से खरीदा गया था और भुगतान बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो मुद्राओं के माध्यम से किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details