मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने महाराष्ट्र के उपनगर जोगेश्वरी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब एक किलोग्राम चरस, कुछ मात्रा में मेफेड्रोन दवा और 17 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, NCB की एक टीम जोगेश्वरी में निगरानी रख रही थी और शनिवार तथा रविवार की दरमियानी रात को अलग अलग स्थानों से तीन लोगों को पकड़ा, जिनकी पहचान समीर मुख्तार सैयद उर्फ सैम लंगड़ा, जाकिर सैयद उर्फ जाकिर टकला उर्फ जाकिर चिकना और अहमद शम्सुद्दीन शेख के रूप में हुई है. जाकिर ने एक इमारत की पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.
पढ़ें :महाराष्ट्र में बारिश का कहर : जानें भूस्खलन के बाद का खौफनाक मंजर