दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात एयरपोर्ट से 6 करोड़ के कोकीन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक - एयरपोर्ट पर तलाश की

गुजरात लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों का सामना कर रहा है. गुजरात NCB की टीम ने आफ्रिकी नागरिक जॉन हेंचबिला को अहमदाबाद एयरपोर्ट से दो किलो कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत छह करोड़ रुपये है.

गुजरात एयरपोर्ट
गुजरात एयरपोर्ट

By

Published : Sep 3, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 10:46 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात की एक टीम ने आफ्रिकी के नागरिक (African Citizen) जॉन जेंचबिला को एयरपोर्ट से दो किलो कोकीन (cocaine) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. सुबह-सुबह NCB की टीम को खबर मिली कि दुबई से फ्लाइट में एक विदेशी नागरिक कोकीन लेकर आ रहा है. जिसके आधार पर टीम ने एयरपोर्ट पर तलाश की गई. जिस में यह दो किलो कोकीन बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत छह करोड़ रुपये है.

गुजरात से एक ड्रग फैक्ट्री जब्त

गिरफ्तार विदेशी नागरिक जॉन हेंचबिला अपने हैंडबैग में कोकीन कहां लाया और अहमदाबाद में इसे किसको आपूर्ति की जानी थी, उसकी आगे की जांच शुरू की गई है. इससे पहले भी गुजरात से एक ड्रग फैक्ट्री भी जब्त की गई थी. जहां फिलहाल पूरे मामले की जांच NCB कर रही है. वहीं, इस बात की जांच कराई जाएगी कि पूरा नेटवर्क कहां और कैसे चलाया जा रहा है. फिर आने वाले समय में पूरे रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details