दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रूज ड्रग मामला : एनसीबी ने किया नवाब मलिक के आरोपों को खारिज - cruise drug case

एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया गया है.

ncb
ncb

By

Published : Oct 6, 2021, 7:39 PM IST

मुंबई :एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को खारिज कर दिया है. एनसीबी के उप-महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, क्रूज पर कार्रवाई नियमानुसार की गई. हमने किरण गोसावी और मनीष भानुशाली द्वारा दी गई सूचना पर छापेमारी की. आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और इसे जालसाजी बताया है. नवाब मलिक ने इसे अभिनेता शाहरुख खान को फंसाने की साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को पकड़ने वाला एनसीबी का अधिकारी नहीं बल्कि बीजेपी का नेता है.

पढ़ें :-ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान को पकड़वाने में भाजपा नेता का आया नाम

मलिक ने कहा कि दो अक्टूबर को कार्डेलिया क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में भारतीय जनता पार्टी के 'उपाध्यक्ष' सहित दो निजी व्यक्ति शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details