दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCB Mumbai : मुंबई में 135 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, नौ लोग गिरफ्तार - seizes drugs worth Rs 135 crore

एनसीबी (NCB) ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 135 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन और अल्प्राजोलम जब्त की गई है. यह जानकारी एनसीबी के एक अधिकारी ने दी. (international drug syndicates,seizes drugs worth Rs 135 crore )

drugs worth Rs 135 crore, arrests nine persons
135 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, नौ लोग गिरफ्तार

By PTI

Published : Oct 13, 2023, 10:35 PM IST

मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने यहां कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों का भंडाफोड़ करने के बाद कुल नौ लोगों को गिरफ्तार करके 135 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन और अल्प्राजोलम जब्त की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन विदेशी नागरिक हैं.

इन अभियानों के दौरान 6.9 किलोग्राम कोकीन और तनाव के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम जब्त की गई. एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एजेंसी की एक टीम ने बोलीविया की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके के एक होटल से अंतर्वस्त्र, टूथपेस्ट, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन ट्यूब, साबुन, जूते और मेकअप किट में छिपाई गई पांच किलोग्राम कोकीन जब्त की. इसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एजेंसी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों का अनुमानित मूल्य लगभग 135 करोड़ रुपये है.

एनसीबी अधिकारी ने कहा कि दोनों महिलाओं को ब्राजील के साओ पाउलो स्थित एक गिरोह द्वारा ड्रग्स के साथ भारत भेजा गया था, उन्होंने कहा कि सिंडिकेट का सरगना भी ब्राजील में स्थित है. ड्रग 'म्यूल' के रूप में प्रत्येक सफल यात्रा के लिए, महिलाओं को प्रत्येक को 3,000 अमेरिकी डॉलर मिलते थे. एक अन्य ऑपरेशन में, एनसीबी मुंबई ने सितंबर मेंनवी मुंबई के खारघर से नाइजीरियाई नागरिक पॉल इकेना उर्फ बॉसमैन (60) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलोग्राम कोकीन बरामद की थी. उससे पूछताछ के बाद गुजरात के सूरत से साकिर और सुफियान की गिरफ्तारी हुई थी.

ये भी पढ़ें - Drug Smuggling from Pakistan: पंजाब पुलिस ने पकड़ी 12 किलो हेरोइन, दो तस्कर किए गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details