मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने यहां कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों का भंडाफोड़ करने के बाद कुल नौ लोगों को गिरफ्तार करके 135 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन और अल्प्राजोलम जब्त की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन विदेशी नागरिक हैं.
इन अभियानों के दौरान 6.9 किलोग्राम कोकीन और तनाव के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम जब्त की गई. एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एजेंसी की एक टीम ने बोलीविया की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके के एक होटल से अंतर्वस्त्र, टूथपेस्ट, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन ट्यूब, साबुन, जूते और मेकअप किट में छिपाई गई पांच किलोग्राम कोकीन जब्त की. इसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एजेंसी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों का अनुमानित मूल्य लगभग 135 करोड़ रुपये है.