मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-मुंबई (NCB) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2.800 किलोग्राम कोकीन की खेप जब्त की है. इस सिलसिले में दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस सिलसिले में एनसीबी मुंबई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट द्वारा मुंबई में दवाओं की खेप की आपूर्ति के बारे में जानकारी जुटाई गई थी.
बताया जाता है कि एनसीबी के अफसरों ने गहन विश्लेषण के बाद इनपुट के आधार पर कार्रवाई की रूपरेखा बनाई जिसमें मारिंडा एस नाम की एक दक्षिण अफ्रीकी महिला की पहचान की गई. इसमें सूत्रों ने बताया कि ड्रग लेकर आने वाले को 20 नवंबर को अदीस अबाबा, इथियोपिया से मुंबई की यात्रा करनी थी. इसीक्रम में एनसीबी की टीम ने एयरपोर्ट पर उसे पकड़ने का खाका तैयार किया. वहीं अदीस अबाबा से आई फ्लाइट से महिला को शक के आधार पर रोक गया. इसके बाद उसके सामान की तलाशी लेने पर 2.800 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई. इसे आरोपियों ने बड़ी चालाकी से छिपाकर रखा था. ड्रग को अलग-अलग आकार के आठ पैकेटों में प्रतिबंधित सामग्री को 2 जोड़ी जूतों, 2 पर्सों में विशेष छेद बनाकर छुपाया गया था. इस पर बरामद मादक पदार्थ को जब्त करने के साथ ही महिला से पूछताछ की.