दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह की डिजिटल उपस्थिति में 30,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल माध्यम से मौजूदगी में देश में चार स्थानों पर 30,000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए गए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मादक पदार्थ को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है.

NCB destroyed 30000 kg of drugs
30000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए

By

Published : Jul 30, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल माध्यम से मौजूदगी में देश में चार स्थानों पर शनिवार को 30,000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए गए. अमित शाह चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. वहां से उन्होंने दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने की कार्रवाई को डिजिटल माध्यम से निरीक्षण किया.

गृह मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद करीब 75,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का एक संकल्प लिया गया था. उन्होंने कहा, 'यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि आज की तारीख तक हमने 82,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट कर दिया है और यह 15 अगस्त तक एक लाख किलोग्राम तक पहुंच जाएगा.'

यह भी पढ़ें-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति: शाह करेंगे डिजिटल शिक्षा, नवाचार समेत कई नई पहलों की शुरूआत

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ को नष्ट्र करने का अभियान एक जून को शुरू किया था और 29 जुलाई तक 11 राज्यों में 51,217 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए गए हैं. शनिवार को दिल्ली में 19,320 किलोग्राम, चेन्नई में 1,309 किलोग्राम, गुवाहाटी में 6,761 किलोग्राम और कोलकाता में 6,761 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए. शाह ने चंडीगढ़ में कहा कि केंद्र सरकार ने मादक पदार्थ को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details