मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के सिलसिले में शहर भर में चार स्थानों पर छापे मारी की. छापेमारी के बाद मादक पदार्थ रखने के आरोप में चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया.
मुंबई : एनसीबी की ड्रग्स के सिलसिले में छापेमारी, 'लेडी डॉन' इकरा गिरफ्तार - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
एनसीबी ने ड्रग्स के सिलसिले में मुंबई के चार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में 21 साल की लेडी डॉन नाम से मशहूर इकरा कुरैशी को चरस और मेफेडरोने के साथ गिरफ्तार किया है. ड्रग्स की कीमत 1.5 लाख रुपये है.
इकरा कुरैशी अंडरवर्ल्ड डॉन का गुर्गा चिंकू पठान से ड्रग्स खरीदकर बेचने का काम करती थी. चिंकू और इजाज सायको को एनसीबी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुछताछ में डोंगरी की इकरा कुरैशी का नाम सामने आया था. इकरा के साथ ही और भी पांच- छह महिला ड्रग्स तस्करी का काम करती है ऐसा भी सामने आया है.