दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बोले भुजबल, नहीं होगा इस्तीफा, करेंगे विरोध-प्रदर्शन - एनसीपी चीफ ने बुलाई अहम बैठक

जमीन सौदे के एक मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने आवास पर बुधवार को अहम बैठक बुलाई है. बैठक के बाद छगन भुजबल ने भाजपा द्वारा मांगे जा रहे इस्तीफे पर कहा कि मलिक के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम मंत्रालय के सामने इस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

एनसीपी चीफ
एनसीपी चीफ

By

Published : Feb 23, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 8:39 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र के पूर्व सीएम तथा एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने आवास पर बुधवार को अहम बैठक बुलाई (Important meeting at Sharad Pawar's house) है. उनके आवास 'सिल्वर ओक' पर कई बड़े नेता जैसे गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मंत्री छगन भुजबल, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार सहित स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, हसन मुशरिफ उपस्थित रहे. बैठक के बाद छगन भुजबल ने भाजपा द्वारा मांगे जा रहे इस्तीफे पर कहा कि मलिक के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम मंत्रालय के सामने इस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

राकांपा सूत्रों ने बताया कि यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने बताया कि मलिक के इस्तीफा देने की स्थिति में उनका विभाग पार्टी के उनके सहकर्मियों को दिया जाएगा. महाविकास आघाडी सरकार में, राकांपा के वरिष्ठ नेता मलिक के पास अल्पसंख्यक कार्य विभाग के अलावा कौशल विकास विभाग भी है.

वहीं, राकांपा प्रमुख के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके (ठाकरे के) दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर बाद में मुलाकात करने की संभावना है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने शरद पवार से मुलाकात की और मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. कांग्रेस नेता सुनिल केदार भी बैठक में शामिल हुए. एमवीए में राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस शामिल हैं.

ममता ने साथ खड़े होने का दिलाया भरोसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शरद पवार को फोनकर नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध किया है. ममता की उनसे कुछ देर बात हुई जिसमें उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने की बात कही है.

पढ़ें :महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, उद्धव-पवार की मुलाकात

Nawab Malik arrested : देखिए पहली प्रतिक्रिया, कहा- लड़ेंगे, जीतेंगे, सबको एक्सपोज करेंगे

Last Updated : Feb 23, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details