दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, दुबई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े हैं तार - NCB busts international drug syndicate

एनसीबी ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है (NCB busts international drug syndicate). पंजाब के लुधियाना से चल रहे इस ड्रग रैकेट के तार दुबई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े हैं. वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

NCB busts international drug syndicate
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

By

Published : Jan 9, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पंजाब के लुधियाना से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है (NCB busts international drug syndicate). एनसीबी ने दो लैब को भी सीज किया है, जहां अफगान नागरिकों द्वारा हेरोइन का प्रसंस्करण किया जाता था.

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि 'ड्रग कर्टेल का संबंध दुबई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कई उत्तर भारतीय राज्यों से है जहां के सरगना नशे के कारोबार से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कई कारोबार में करते हैं.'

जांच से पता चला है कि नेटवर्क का भंडाफोड़ अप्रैल 2022 में NCB द्वारा दर्ज किए गए शाहीन बाग और मुजफ्फरनगर मामलों से जुड़ा था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ यूनिट ने छापेमारी/तलाशी के दौरान इस रैकेट की पूरी श्रृंखला का भंडाफोड़ किया है. इससे पहले लुधियाना निवासी संदीप सिंह के कब्जे से नवंबर में 20.326 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

सिंह ने कहा कि 'इस ऑपरेशन में इंटर सर्विस एजेंसी सहयोग के साथ एनसीबी के विभिन्न क्षेत्रों और काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब पुलिस सहित विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी.'

इस ऑपरेशन में गिरफ्तार नार्को अपराधियों पर राष्ट्रीय एकीकृत डाटाबेस और इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस ) का बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के अभियुक्तों/सदस्यों का पता लगाने के लिए उपयोग किया गया था. नवंबर से अब तक इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एनसीबी-चंडीगढ़ के जोनल डायरेक्टर अमनजीत सिंह की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के एनसीबी अधिकारी शामिल हैं. यह अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट विभिन्न देशों जैसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि और भारत के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है.

सिंह ने कहा कि इस मामले में आर्थिक और तकनीकी पहलुओं से भी जांच की जा रही है. इस समूह से संबंधित 60 से अधिक बैंक खातों को डेबिट फ्रीज कर दिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत फ्रीजिंग आदेश विचाराधीन हैं.

उन्होंने कहा कि ड्रग मनी से खरीदे गए इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल की कम से कम 30 संपत्तियों की पहचान की गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के विभिन्न अन्य फ्रंट व्यवसाय जैसे शराब की दुकानों, चावल मिल, घी व्यवसाय और प्रतिष्ठित ब्रांडों की विभिन्न एजेंसियों और उनके सहयोगियों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- फाजिल्का पुलिस ने बरामद की करोड़ों रुपये की हेरोइन, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details