मुंबई:स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर हुई पार्टी में मादक पदार्थ के इस्तेमाल के मामले में रविवार को नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया. एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही एनसीबी ने अब तक इस मामले में सिने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारी ने नवीनतम गिरफ्तारी का विवरण देते हुए कहा कि एनसीबी की एक टीम ने शनिवार को उपनगर गोरेगांव में एक जाल बिछाया और ओकारो ओजामा को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उसके पास से कोकीन मिली है. अधिकारी ने कहा कि इस मामले में किसी विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी एनसीबी ने मामले में एक नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया था.