मुंबई : ड्रग तस्कराें के खिलाफ कार्रवाई करने गई एनसीबी की टीम पर तस्कराें ने हमला कर दिया. इसमें 4 एनसीबी अधिकारी घायल हाे गए. इनमें से एक अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सबसे पहले एनसीबी के एक अधिकारी काे विदेशी ड्रग डीलरों ने निशाना बनाया.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सूचना मिली थी कि मानखुर्द इलाके (Mankhurd area) में बड़ी संख्या में ड्रग्स का कारोबार हो रहा है.
इस इलाके में चार से पांच विदेशी नागरिक ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. वह रोज शाम 7 से 10 बजे तक अपना धंधा चलाते थे. सूचना के अनुसार वानखाड़े ने अपनी टीम के साथ कल (गुरुवार) शाम को छापेमारी अभियान चलाया था. इस दाैरान हथियारबंद ड्रग तस्कर ने एनसीबी के दस्ते पर हमला कर दिया.