मुंबई : एनसीबी ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में काम करने वाले एक मनोचिकित्सक को गिरफ्तार (psychologistarrested ) किया है. इसके लिए एनसीबी ने मनोचिकित्सक के घर पर छापेमारी की.
आरोपी की पहचान रहमीन छड़ानिया के रूप में हुई है. उसने मझगांव इलाके में इस कारोबार को कर रहा था.
इससे पहले मंगलवार को एनसीबी मनोचिकित्सक के घर पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 10 किलोग्राम हशीश से भरा ब्राउनी केक और बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की थी.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया था कि छड़ानिया चरस, हशीश और अफीम के मिश्रण वाले ऐसे केक बना रहा था. वह शहर में पार्टियों की मेजबानी करने वाले हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को इसकी आपूर्ति कर रहा था. छड़ानिया की पूछताछ के बाद रमजान शेख की गिरफ्तारी हुई, जिससे वह चरस और हशीश खरीदता था. शेख को सोमवार देर रात क्रॉफर्ड मार्केट से 50 ग्राम हशीश के साथ पकड़ा गया.