दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीबी ने कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर जसबीर सिंह को किया गिरफ्तार - मादक पदार्थ तस्कर जसबीर सिंह

एनसीबी ने लाहौर आधारित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सदस्य और कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पंजाब के होशियारपुर जिले से पकड़ा गया. जसबीर सिंह पाक सीमा से मादक पदार्थ बरामदगी मामले में आरोपी है.

मादक पदार्थ तस्कर जसबीर सिंह
मादक पदार्थ तस्कर जसबीर सिंह

By

Published : Jun 24, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पंजाब के होशियारपुर जिले से कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके तार पाकिस्तान निवासी एक अन्य तस्कर से जुड़े बताए जाते हैं. केंद्रीय एजेंसी ने यह जानकारी दी.

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राजस्थान के बीकानेर जिले में 2-3 जून की दरम्यानी रात 56 किलो से अधिक हेरोइन बरामद होने के बाद एनसीबी द्वारा चलाए गए व्यापक अभियान में जसबीर सिंह (35) को गिरफ्तार किया गया.

बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन जब्त की थी और कहा था कि राजस्थान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरामद हुआ यह अब तक का 'सबसे ज्यादा' मादक पदार्थ है.

एनसीबी ने कहा कि सिंह 'आदतन अपराधी' है और 2019 से फरार था.

एनसीबी ने मामले की पड़ताल की और राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मनस प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर पंजाब और राजस्थान के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'नशीला पदार्थ हासिल करने वाले (तीन जून को) मौके से फरार हो गए थे और उन्हें पकड़ा नहीं जा सका. मामला जोधपुर स्थित एनसीबी इकाई को सौंप दिया गया.'

यह भी पढ़ें- जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश नाकाम, 27 किलो हेरोइन बरामद

उन्होंने कहा कि इस अभियान के 'अंतर-राज्यीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रभाव' हैं और बीएसएफ द्वारा जब्त की गई हेरोइन के संदिग्ध आपूर्तिकर्ता का नाम मलिक चौधरी है, जो पाकिस्तान के लाहौर में रहता है.

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और एनसीबी 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे ड्रग सिंडिकेट के गठजोड़ को तोड़ने' पर काम कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details