दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्यन मामले में NCB के गवाह किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप, हो सकती है गिरफ्तारी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood actor Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एनसीबी कार्यालय में उनके साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी (Kiran Gosavi) पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. उन पर विदेश में युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप है.

किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप
किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप

By

Published : Oct 18, 2021, 7:49 PM IST

पालघर : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood actor Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एनसीबी कार्यालय में उनके साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी (Kiran Gosavi) चर्चा में आ गए हैं.

एनसीबी ने कहा कि किरण गोसावी इसके गवाह थे. हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि किरण गोसावी ने विदेश में युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी lakhs of rupees) की थी.

किरण गोसावी के खिलाफ पालघर के एडवान के दो युवकों से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में केल्वे मरीन थाने (Kelve Marine Police Station) में मामला दर्ज किया गया है. केल्वे पुलिस आरोपी किरण गोसावी की तलाश में है और पता चला है कि उसे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

गोसावी पर आरोप है कि उसने पीड़ित युवकों को मलेशिया में नौकरी (job in Malaysia) का लालच दिया था. इस बात का खुलासा हुआ है कि किरण गोसावी ने कई युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए ठगी और लाखों रुपये की ठगी की है.

किरण गोसावी अपने नवी मुंबई ऑफिस से फर्जी रैकेट चला रहा था. गोसावी ने उत्कर्ष तारे और आदर्श तारे से 1.5 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा था कि वह उन्हें मलेशिया में जॉब दिलवाएगा.

गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan drugs case) में किरण गोसावी को गवाह के तौर पर नामजद किया है.

इस संबंध में पालघर के एसपी, दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि गोसावी ने उत्कर्ष और आदर्श को फेसबुक पर दोस्त बनने के बाद मलेशिया में काम दिलाने का वादा किया. इसके बाद दोनों ने गोसावी के बैंक खाते (bank account) में पैसे भेजे और फिर उसने उन दोनों को हवाई जहाज का टिकट और वीजा (plane tickets and visas) दिया.

एसपी, दत्तात्रेय शिंदे का बयान

कोच्ची हवाई अड्डे पर पहुंचने पर दोनों युवकों को पता चला कि हवाई जहाज का टिकट और वीजा फर्जी था. वह पालघर लौट आए और केलवा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

हालांकि, पिछले दो सालों में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. आर्यन खान के बारे में टीवी पर खबर देखने के बाद युवक को एहसास हुआ कि आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला वही है, जिसने उन्हें धोखा दिया.

पढ़ें - जेल में आर्यन खान की नई पहचान कैदी नंबर 956

किरण गोसावी के खिलाफ केल्वे थाने में दंड संहिता की धारा 420, 406, 465, 467 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कौन हैं किरण गोसावी ?

किरण गोसावी एनसीबी की कथित अधिकारी के रूप में वायरल हुए. उन पर देश-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है वह केपीजी ड्रीम्स रिक्रूटमेंट कंपनी (KPG Dreams Recruitment Company) के मालिक हैं. केपीजी ड्रीम्स रिक्रूटमेंट कंपनी के मुंबई और नवी मुंबई में कार्यालय हैं.

गोसावी को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के एक निजी जासूस के रूप में भी जाना जाता है. सूत्रों ने बताया कि गोसावी ने अपने वाहन पर पुलिस वाहन लिखा हुआ है, जो कैमरे में कैद है. बता दें कि हाल ही में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी यही दावा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details