दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला की मांग, संसद से पारित किया जाए महिला आरक्षण विधेयक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाना चाहिए. यह देश की महिलाओं के लिए 'सबसे बड़ी सेवा' होगी.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Mar 8, 2021, 11:00 PM IST

जम्मू :नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बहुमत के बावजूद संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने में देरी को लेकर सोमवार को भाजपा की आलोचना की. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाना देश की महिलाओं के लिए 'सबसे बड़ी सेवा' होगी.

उन्होंने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुरुष महिलाओं को सशक्त करने की बात तो करते हैं, लेकिन वे चाहते ही नहीं है कि ऐसा हो.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोलीं महिला सांसद- परिवार वाले मेरा जन्म नहीं होने देना चाहते थे

श्रीनगर के सांसद ने कहा, 'संसद में भाजपा के पास बहुमत है और उसने कृषि विधेयक पारित कराया था और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का विधेयक भी पारित किया, जबकि लोग उसके पक्ष में नहीं थे. क्यों वह इस (महिला आरक्षण विधेयक) को पारित नहीं करा रही है, जब पूरा देश इसके पक्ष में है.'

उन्होंने कहा, 'मैं देखूंगा कि वह इस बार ऐसा कराती है या नहीं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details