जम्मू :नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बहुमत के बावजूद संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने में देरी को लेकर सोमवार को भाजपा की आलोचना की. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाना देश की महिलाओं के लिए 'सबसे बड़ी सेवा' होगी.
उन्होंने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुरुष महिलाओं को सशक्त करने की बात तो करते हैं, लेकिन वे चाहते ही नहीं है कि ऐसा हो.