मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट के सैंपल फेल हो गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, पत्नी और उनके दोनों बेटे फरार हैं. पुलिस ने देर रात इन सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. कोर्ट ने याकूब, पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया है. इसके बाद पुलिस अब एक्शन मोड में दिख रही है. पुलिस ने दबिश तेज कर दी है.
थाना खरखौदा क्षेत्र में याकूब और उसके परिवार कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट फैक्ट्री है. इस मीट फैक्ट्री में 31 मार्च को पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां से भारी मात्रा में मीट बरामद हुआ था. यह मीट प्रोसेस और पैकेज के बाद विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने बिना अनुमति मीट प्लांट चलाने के मामले में याकूब और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. दस लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने याकूब और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी करवा लिया. एसीजेएम की कोर्ट ने कल एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी किए हैं. इसके बाद पुलिस ने रात को ही पूर्व मंत्री के घर पर दबिश दी. हालांकि दबिश के दौरान याकूब के घर में केवल नौकर मिले.