नई दिल्ली:प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार लगातार सख्त कदम उठाए हुए है. दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण के चलते सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन कार्य पर रोक लगी हुई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले गैर जरूरी सेवाओं की ट्रकों को छोड़ अन्य सभी ट्रकों के आवागमन पर बैन लगा हुआ है. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC ) लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही है, इसको देखते हुए पर्यावरण विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment minister Gopal Rai) ने कहा NBCC (national buildings construction corporation) के अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई. इसमें पता चला कि नेताजी सुभाष नगर में रात को काम किया जा रहा था. इस कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और साथ ही NBCC (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक कंस्ट्रक्शन कार्यों पर कोई फैसला नहीं ले लिया जाता है अगर दोबारा उल्लंघन होते हुए पाया जाएगा तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी.