नई दिल्ली :न्यूज ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन (News Broadcasters Association) ने गुरुवार को बताया कि उसने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (New IT Rules) को चुनौती दी है, क्योंकि ये नियम सरकारी अधिकारियों को मीडिया की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of press) को 'अनुचित रूप से प्रतिबंधित' करने के लिये 'अत्यधिक अधिकार' प्रदान करते हैं.
एनबीए ने एक बयान जारी कर कहा कि आईटी नियमों के भाग III (डिजिटल मीडिया के संबंध में आचार संहिता, प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) को चुनौती दी गई है, क्योंकि वे 'डिजिटल समाचार मीडिया की सामग्री को विनियमित करने के लिए कार्यपालिका को निरंकुश और अत्यधिक अधिकार देने वाला निगरानी तंत्र' तैयार करने की शक्ति प्रदान करता है.