दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योग से मशहूर हुईं ओडिशा की नन्ही प्रिया, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम - ओडिशा के नयागढ़

ओडिशा के नयागढ़ निवासी राजसुनाखला की साढ़े तीन साल की बच्ची प्रिया ने अपने योग के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है

प्रिया का योग
प्रिया का योग

By

Published : Jun 23, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:55 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के नयागढ़ निवासी राजसुनाखला की साढ़े तीन साल की बच्ची प्रिया ने अपने योग के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. वह बड़ी आसानी से योग के कठिन से कठिन आसनों को आराम के साथ कर लेती है.

प्रिया की प्रतिभा को देखते हुए हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी थी.

प्रिया और उसके माता-पिता अपनी बेटी की दोहरी उपलब्धि से खुश हैं. प्रिया के पिता बिजय नायक ने कहना है कि योग मेरी बेटी का जुनून रहा है. उसका एक साल की उम्र से ही योग में रुची रही है.

योग से मशहूर हुईं ओडिशा की नन्ही प्रिया

प्रिया की मां ने कहा कि उनकी प्रतिभा ईश्वर की देन है, जब वह बहुत छोटी थी, तब उसके पिता तेल से उसकी मालिश करते थे, जिससे उसका शरीर बहुत लचीला हो गया, जिससे उसे आसानी से योग करने में मदद मिलती है.

पढ़ें-बाइक की सवारी करने चला था कोबरा, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

इस अवसर पर राजसूनाखला के लोगों का कहना है कि प्रिया इलाके की शान हैं. वह भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी. अपने शरीर के लचीलेपन और योग पर पकड़ के कारण प्रिया अपने गांव में 'स्प्रिंग गर्ल' के नाम से मशहूर हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details