रायपुर/दंतेवाड़ा : कुआकोंडा थाना क्षेत्र के गांव बड़ेगुड़रा कवासीपारा के वीर जगदीश कोवासी अब हमारे बीच नहीं हैं.दंतेवाड़ा नक्सली हमले में जगदीश अपने दस साथियों के साथ शहीद हो गए. ये हमला तब हुआ जब डीआरजी सर्च ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे थे. वाहन के आगे रोड ओपनिंग पार्टी नहीं थी.यदि रोड ओपनिंग पार्टी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती. क्योंकि नक्सलियों ने दिनदहाड़े जवानों के काफिले को निशाना बनाया.
कौन थे जगदीश कोवासी :जगदीश कुमार बड़ेगुड़रा कवासीपारा के निवासी थे. उनका जन्म 10 मई 1999 को हुआ था. साल 2022 में जगदीश डीआरजी जवान बने. जगदीश के पिता का नाम कोसाराम कवासी और मां का नाम हड़मे कोवासी है. परिवार में दो भाई हिड़मा कवासी और देवेंद्र कवासी है. जवान की अगले ही साल शादी होने वाली थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 26 अप्रैल को घात लगाए नक्सलियों ने डीआरजी जवानों को निशाना बना दिया.