नारायणपुर : खोडगांव मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने शुक्रवार को बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है. नक्सलियों ने पांच लोगों के नाम लिखकर उन्हें कॉरपोरेट घराने का दलाल बताया है. इस बैनर में बिसेल नाग, लहर सिंह, कोड़ेनार सरपंच पटेल, कांग्रेस के नेता अध्यक्ष अमित भद्र और अन्य दलालों को जनता दरबार में माफी मांगने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर सागर साहू जैसा अंजाम भुगतने की बात कही गई है. इस घटना की पुष्टि एसपी ने की है.
कांग्रेसी नेताओं को नक्सलियों की चेतावनी : नक्सलियों के बैनर में कांग्रेसी नेताओं के नाम लिखे गए हैं. जिसमें खोड़गांव सरपंच बिसेल नाग, छोटेडोंगर परगना अध्यक्ष लहर सिंह,युवा नेता अमित भद्र का नाम लिखा गया है. इस बैनर के माध्यम से पहले जारी किए गए बैनर की भी बात लिखी गई है. आपको बता दें कि छोटेडोंगर में बीते माह भाजपा नेता सागर साहू की हत्या नक्सलियों ने की थी.जिसके बाद बस्तर में माहौल काफी गर्म हो गया था.