दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल की मौत ! - नक्सली कमांडर की मौत

नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे (Akki Raju Hargopal died) की दक्षिण बस्तर के जंगल में अज्ञात बीमारी से मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि बस्तर IG सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P )ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

By

Published : Oct 15, 2021, 8:01 AM IST

रायपुर : नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की दक्षिण बस्तर के जंगल में अज्ञात बीमारी से मौत (Akki Raju Hargopal died) हो जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंडकारण्य में कथित तौर पर पुरानी बीमारी के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने कहा कि पुलिस को मौत की खबर मिली है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

बस्तर आईजी ने बताया कि पुलिस के पास नक्सली की मौत की फोटो या वीडियो और किसी तरह का साक्ष्य नहीं है. इस वजह से अभी अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती. अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

पढ़ें :महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद

कई बड़ी नक्सली घटनाओं को दिया था अंजाम

नक्सली अक्की राजू कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. साल 2004 के सितंबर महीने में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी (Former Chief Minister Rajasekhara Reddy ) के समय शांति वार्ता के लिए निकले नक्सली नेताओं का नेतृत्व अक्की राजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे ने ही किया था. नक्सली नेता आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाले था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details