दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh BJP Leader Murder: नक्सलियों ने ली बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी, अगला टारगेट भी बताया - naxalites took responsibility for murder

नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस बारे में नक्सलियों ने पोस्टर बैनर लगाकर अपनी बात कही है. नक्सलियों की माने तो सागर साहू की हत्या के पीछे निको जायसवाल कंपनी में दलाली करना है. नक्सलियों ने दो अन्य जनप्रतिनिधियों को अगला टारगेट बताया हैbjp leader sagar sahu murder

murder of BJP leader Sagar Sahu
नक्सलियों ने ली बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी

By

Published : Feb 14, 2023, 2:20 PM IST

नारायणपुर :नक्सलियों ने बस्तर में बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या की जिम्मेदारी ली है. ओरछा के सड़क मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर फेंककर इस बात की पुष्टि की है. पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस बैनर में बीजेपी नेता सागर साहू को निको जायसवाल कंपनी में दलाली करने का आरोप लगाया है.इस बैनर में नक्सलियों ने माइंस की दलाली बंद करने की अपील भी की है.इसके बाद नक्सलियों ने छोटेडोंगर के दो और जनप्रतिनिधियों को अपना अगला टारगेट बताया है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा '' नक्सली पर्चा मिला है.पुलिस बैनर की सत्यता की जांच कर रही है, जांच के बाद सही जानकारी दी जाएगी.''

कब हुई थी सागर साहू की हत्या :नारायणपुर जिले में शुक्रवार, 10 फरवरी की रात नक्सलियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया था. जगदलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रवास था. नारायणपुर के बीजेपी नेता सागर साहू की घटना सुनकर जेपी नड्डा बीजेपी नेता सागर साहू को श्रद्धांजलि देने नारायणपुर पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केदार कश्यप और महेश जांगड़ा भी थे.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कब कब नक्सलियों ने की नेताओं की हत्या

बीजेपी पूरे प्रदेश में कर रही विरोध प्रदर्शन :आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में हो रही हत्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध जताया है. जिला कार्यालयों में कई जगह मशाल रैली निकालकर कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को चेताया कि इस तरह के कृत्य करना सरकार बंद कर दे और सरकार कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. भाजपा आरोप लगा रही है कि उनके कई नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि" देखिए बिल्कुल गलत है. केदार कश्यप जी को देख लीजिए चुनाव हारे हैं. गागड़ा जी चुनाव हार गए हैं. फिर भी जेड प्लस सिक्योरिटी है. हमने कहीं कमी नहीं की है. रमन सिंह के पास भी पर्याप्त सुरक्षा है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details