दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ चुनाव में फर्स्ट फेज की फाइट, 78 प्रतिशत हुआ मतदान, बस्तर सीट पर सबसे ज्यादा 84.67 फीसदी हुई वोटिंग - पहले चरण का मतदान

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में नक्सलियों ने कई क्षेत्रों में उत्पात मचाया. इस दौरान 9 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.पहले चरण के मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता कर चुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी.

Chief Electoral Officer Reena Babasaheb Kangale
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:43 PM IST

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव

रायपुर:छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने तांडव मचाया. बावजूद इसके लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान से संबंधित कई जानकारियां दी. साथ 20 सीटों का वोटिंग परसेंटेज भी बताया. राज्य में पहले चरण के तहत कुल वोटिंग 78 फीसदी हुई

विधानसभा सीटवार छत्तीसगढ़ में मतदान के फाइनल आंकड़े: छत्तीसगढ़ में मतदान के फुल और फाइनल आंकड़े आ गए हैं. विधानसभा सीटों के अनुसार जानिए कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.

  1. पंडरिया-75.27 प्रतिशत
  2. कवर्धा-81.24 प्रतिसत
  3. खैरागढ़-82.67 प्रतिशत
  4. डोंगरगढ़-81.93 प्रतिशत
  5. राजनांदगांव-79.12 प्रतिशत
  6. डोंगरगांव-84.1 फीसदी
  7. खुज्जी-82.43 फीसदी
  8. मोहला-मानपुर-79.38 प्रतिशत
  9. अंतागढ़-79.79 फीसदी
  10. भानुप्रतापपुर-81 प्रतिशत
  11. कांकेर-81.14 प्रतिशत
  12. केशकाल-81.89 प्रतिशत
  13. कोण्डगांव-82.37 प्रतिशत
  14. नारायणपुर-75.06 फीसदी
  15. बस्तर-84.67 फीसदी
  16. जगदलपुर-78.47 फीसदी
  17. चित्रकोट-81.76 फीसदी
  18. दंतेवाड़ा-69.88 फीसदी
  19. बीजापुर-48.37 फीसदी
  20. कोंटा-63.14 प्रतिशत

126 नए मतदान केन्द्रों पर हुई वोटिंग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, "20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान संपन्न कराया गया. इस दौरान बस्तर संभाग में कुछ नक्सली घटनाएं हुई है. नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में 9 जवान भी घायल हुए थे. 9 जवानों में से 2 को मंगलवार की शाम को एम्स ट्रामा सेंटर दिल्ली भेजा गया है. आजादी के बाद पहली बार बस्तर के 12 विधानसभा क्षेत्र में 126 नए मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस बीच मतदान का प्रतिशत 60 से लेकर 90 फीसदी तक रहा."

CG Election 2023 चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नक्सल हिंसा में घायल जवानों से की मुलाकात
Politics On Election Promises : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के वादों पर राजनीति, बीजेपी बोली पार्षद चुनाव जैसे हो रहा प्रचार
Ravi Kishan On PM Modi Guarantee बीजेपी सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी की गारंटी को बताया हिट, महंगाई और ट्रेनें बंद होने के सवाल पर साधी चुप्पी

बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 5304 मतदान केंद्रो में से 2431 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. प्रथम चरण के मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण 62 बैलट यूनिट, 54 कंट्रोल यूनिट और 123 वीवीपैट में खराबी आई थी, जिसे तुरंत बदल लिया गया था. मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और कोंटा जैसे विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक का था. इसी तरह पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, और चित्रकोट विधानसभा में मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से 5:00 तक था. इस तरह सभी 20 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई.

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details