नारायणपुर: नक्सलियों ने अबूझमाड़ की लाइफ लाइन यानी नेशनल हाईवे-130 डी पर शनिवार को एक बार फिर जगह- जगह पत्थर डालकर ब्लाॅक कर दिया. कई जगह बैनर लगाकर नक्सलियों ने दो दिन पहले धनोरा थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के पूर्व उप सरपंच रामजी दोदी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इतना ही नहीं आकाबेड़ा रोड निर्माण के काम में लगे ठेकेदार को मौत की सजा देने का फरमान भी जारी किया है.
आईईडी बम लगे होने की दी जानकारी:नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में एक के बाद एक नक्सली घटनाएं हो रही हैं. नक्सलियों ने बैनर लगाकर जगह जगह प्रेशर आईईडी बम लगा होना बताया है. नक्सलियों ने बैनर में राजपुर पंचायत के झारा उप सरपंच रामजी दोदी के जनविरोधी काम करने की वजह से मौत की सजा देने की बात लिखी है. बैनर में चेतावनी दी है कि "कोई भी गद्दारी, जनविरोधी या पुलिस मुखबिर का काम ना करे." आकाबेड़ा नेशनल हाईवे 130 डी पर जगह जगह पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिए जाने से लोग परेशान हैं.