दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने टावर में लगाई आग, बैनर पोस्टर लगाकर मुखबिरों को चेताया - दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने शुक्रवार को पहले टावर में आग लगाया. फिर बैनर पोस्टर लगाकर पुलिस मुखबिरों को चेतावनी दी. नक्सलियों के पर्चे में बोधघाट परियोजना के समर्थकों का भी जिक्र किया है. उन्हें भी चेतावनी दी है.

Naxalites set fire to tower in Dantewada
मालेवाही थाना के पास बैनर पोस्टर

By

Published : Apr 28, 2023, 2:35 PM IST

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में 10 डीआरजी जवानों के मौत के बाद भी नक्सलियों के मंसूबे कम नहीं हुए हैं. नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह जिओ टावर को निशाना बनाकर एक बार फिर लोगों में खौफ भरने का प्रयास किया है. नक्सलियो ने मालेवाही थाना के पास के जिओ टावर में आग लगा दी है. इसके अलावा बैनर पोस्टर लगाकर पुलिस मुखबिरों को चेतावनी दी है.

फिर दर्ज करा रहे उपस्थिति:दंतेवाड़ा नक्सली हमले में बुधवार को एक ड्राइवर सहित 10 डीआरजी जवानों की मौत हो गई थी. जिसके दो दिन बाद आज शुक्रवार को नक्सलियों ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों को डराने का प्रयास किया है. नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह मालेवाही थाना के पास जिओ टावर में आग लगा दिया है. जिसके बाद टावर के पास ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी टांग दिए हैं.

यह भी पढ़ें;Dantewada Naxalite attack दंतेवाड़ा में शहीद पति की चिता पर लेटी पत्नी

पुलिस मुखबिरों को दी चेतावनी:ये घटना बारसुर क्षेत्र की है. नक्सलियो ने हर्रा कोडेर में लगे जिओ टावर में आग लगा दी है. मालेवाही थाना के पास बैनर पोस्टर टांग कर पुलिस मुखबिरों को चेतावनी दी है. नक्सलियों ने खास तौर पर बोधघाट परियोजना के समर्थकों और पुलिस मुखबिरों को चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें;Dantewada Naxal attack छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद 10 में से 5 जवान कभी थे पूर्व नक्सली

पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने लगाया बैनर पोस्टर:दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है कि पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ये बैनर पोस्टर लगाकर पुलिस मुखबिरों को धमकाया है. बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने बोधघाट परियोजना का भी जिक्र किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details