नारायणपुर : छोटेडोंगर क्षेत्र के निको जायसवाल कंपनी के आयरन ओर खदान (iron ore mine) में नक्सलियों ने हमला कर दिया. नारायणपुर-ओरछा मार्ग स्थित आमदई खदान (amdai mines) में शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में नक्सली वहां पहुंचे. खदान की सुरक्षा में लगी फोर्स के कैंप पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सलियों ने खदान में चार चेन माउंटेन मशीन और दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर काम करवा रहे मुंशी की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं एक अन्य सुपरवाइजर की डंडों से पिटाई होने से गंभीर रूप से घायल होने की भी जानकारी बताई जा रही है, लोगों का कहना है कि 100 से 200 की संख्या में आए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
मुंशी की गला रेतकर की हत्या
आमदई खदान की पहाड़ी पर आयरन खुदाई का काम (iron excavation work) चल रहा था. लौह अयस्क खनन (iron ore mining) की सुरक्षा में एक कैंप की स्थापना की गई है. घाटी के कैंप से कुछ किलोमीटर की दूरी पर खनन कार्य में चार चेन माउंटेन और दो हाइवा लगी थीं. जिसके ऑपरेटर सहित 15 लोग काम कर रहे थे. इस बीच अचानक नक्सली पहुंचे. नक्सलियों ने सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद बाकी ऑपरेटर और मजदूरों को पहाड़ी की दूसरी तरफ से उतरकर चले जाने को कहा. जिसके बाद छोटेडोंगर पहुंचे मजदूर काफी दहशत में थे.