दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुकमा: नक्सलियों ने की 7 वाहनों में आगजनी, भारत बंद को सफल बनाने की अपील - naxalites set fire on seven vehicles

जगदलपुर से किरंदुल के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन को नेरली-बचेली के बीच नक्सलियों ने डीरेल करने की साजिश रची थी, जिसे लोको पायलट की सूझबूझ से टाल दिया गया. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया.

naxalites set fire on vehicle
नक्सलियों ने 7 वाहनों को किया आग के हवाले

By

Published : Apr 26, 2021, 6:40 AM IST

सुकमा : छत्तीसगढ़ में भारत बंद के एक दिन पहले जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. सुकमा के एर्राबोर और दरभागुड़ा के पास नक्सलियों ने 7 वाहनों में आगजनी की है. इस मामले की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है.

नक्सलियों ने गाड़ियों में लगाई आग

नक्सलियों ने सात वाहनों को किया आग के हवाले

दरसअल रविवार देर शाम जिले के एर्राबोर और दरभागुड़ा के बीच नक्सलियों का एक झुंड पहुंचा और गाड़ियों को रोककर उनमें आगजनी कर दी. जिसके बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं. पर्चे में नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने की बात कही है. कुल सात वाहनों में नक्सलियों ने आग लगाई है. हालांकि इस घटना में किसी भी वाहन चालक को नुकसान नहीं पहुंचा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया और जवानों की तरफ से घटना स्थल के आसपास सर्चिग की जा रही है.

23 को रची थी ट्रेन डीरेल करने की साजिश

जगदलपुर से किरंदुल के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन को नेरली-बचेली के बीच नक्सलियों ने डीरेल करने की साजिश रची थी, जिसे लोको पायलट की सूझबूझ से टाल दिया गया. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. नक्सलियों ने नेरली और बचेली के बीच जंगल में करीब 40 फीट ऊपर बनी ब्रिज पर पटरी काट दी थी, ताकि ट्रेन नीचे गिर जाए. हालांकि लोको पायलट ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. प्रतिदिन किरंदुल से विशाखापत्तनम के बीच पेसेंजर ट्रेन चलती है.

पढ़ें:गुरुग्राम : श्मशान घाट पर जगह नहीं, पार्किंग में हो रहा शवों का अंतिम संस्कार

शुक्रवार की शाम विशाखापत्तनम से जगदलपुर पहुंचने के बाद ट्रेन किरंदुल के लिए शाम को रवाना हुई. करीब शाम 7:30 बजे पैसेंजर ट्रेन नेरली और बचेली के बीच जंगल में पहुंची, तो लोको पायलट को लगा कि पटरी में कुछ गड़बड़ी है और उन्होंने फौरन ब्रेक लगा दिया. हालांकि इस दौरान एक इंजन और एक बोगी डीरेल हो गई. गनीमत रही कि ट्रेन पुल के नीचे 40 फीट खाई में नहीं गिरी. हादसे के वक्त ट्रेन में 35 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details