गढ़चिरौली :गढ़चिरौली जिले के अल्लापल्ली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा चेतावनी के बैनर लगाने की घटना बुधवार को प्रकाश में आई. इस बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि नक्सल सर्च ऑपरेशन के नाम पर आदिवासियों को परेशान करना बंद करें.
ये बैनर उत्तर-दक्षिण गढ़चिरौली में अलापल्ली जिले के सबसे व्यस्त गांव के पास राजमार्ग पर जंगल में लगाए गए हैं. बैनर के नीचे सफेद पाउडर वाली दो बोतलें पाई गईं. बैनर में एंटी-नक्सल पुलिस बल C-60 को चेतावनी दी गई है. लिखा गया है कि आदिवासियों को परेशान करना बंद करो, झूठे तलाशी अभियान चलाकर आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अतिक्रमण बंद करो.