दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली के जंगल में नक्सलियों ने लगाया चेतावनी बैनर - Naxalites put up warning banner in Gadchiroli forest

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बैनर लगाया है. बुधवार सुबह जिले के अल्लापल्ली रोड पर बैनर लगाया गया. सुरक्षा बलों को बैनर के नीचे दो बोतलें भी मिली हैं. बैनर में नक्सल विरोधी पुलिस बल से कहा गया है कि नक्सल खोज अभियान के नाम पर आदिवासियों का उत्पीड़न बंद किया जाए नहीं तो इसके बुरे परिणाम होंगे.

Naxalites
Naxalites

By

Published : Mar 24, 2021, 9:16 PM IST

गढ़चिरौली :गढ़चिरौली जिले के अल्लापल्ली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा चेतावनी के बैनर लगाने की घटना बुधवार को प्रकाश में आई. इस बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि नक्सल सर्च ऑपरेशन के नाम पर आदिवासियों को परेशान करना बंद करें.

ये बैनर उत्तर-दक्षिण गढ़चिरौली में अलापल्ली जिले के सबसे व्यस्त गांव के पास राजमार्ग पर जंगल में लगाए गए हैं. बैनर के नीचे सफेद पाउडर वाली दो बोतलें पाई गईं. बैनर में एंटी-नक्सल पुलिस बल C-60 को चेतावनी दी गई है. लिखा गया है कि आदिवासियों को परेशान करना बंद करो, झूठे तलाशी अभियान चलाकर आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अतिक्रमण बंद करो.

गढ़चिरौली के जंगल में नक्सलियों ने लगाया चेतावनी भरा बैनर

बैनर में कहा गया है कि आदिवासियों के घरों और खेतों को न जलाएं अन्यथा इसके बुरे परिणाम होंगे. एक अन्य लिखित बयान में कहा गया है कि कोरोना अवधि के दौरान सरकार जानबूझकर जंगलों में नक्सलियों की खोज के लिए सैनिकों को भेज रही है.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के सवाल, आरक्षण की नीति कितनी जायज ?

इसमें अपील की गई है कि जवानों को इसके लिए मना करना चाहिए. अलापल्ली गांव के बहुत करीब यह बैनर पाए जाने खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details