बीजापुर:बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों का उत्पात सामने आया है. यहां एक ग्रामीण की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. शुक्रवार 14 जुलाई की आधी रात को कुंजाम पारा में नक्सली ग्रामीण सुंदर ओयाम के घर पहुंचे. फिर सुंदर को अगवा कर नक्सली उसे पकड़कर जंगल की ओर ले गए. उसके बाद ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया.
मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या: पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुंदर ओयाम को मौत के घाट उतारा है. नक्सलियों ने इस कायरना हरकत को मिरतुर थाना क्षेत्र से 7 से आठ किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में नक्सलियों का भय हो गया है. लोगों में काफी डर है. ग्रामीण डर के मारे गांव से निकलने में हिचकिचा रहे हैं.