दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bijapur Surrender Naxalite killed बीजापुर में नक्सलियों ने पुराने साथी को उतारा मौत के घाट

संगठन से गद्दारी का आरोप लगाते हुए मद्देड एरिया कमेटी ने 27 दिसंबर को बीजापुर एसपी के सामने सरेंडर किए नक्सली की हत्या कर दी. Naxalites killed old comrade in Bijapur इलाके में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं. Surrender Naxalite killed in Bijapur नक्सलियों ने कई और नक्सलियों को भी खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है.

Naxalites killed old comrade in Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों ने पुराने साथी की हत्या की

By

Published : Jan 3, 2023, 12:40 PM IST

बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने क्रूरता दिखाते हुए अपने ही पुराने साथी को मौत के घाट उतार दिया है. क्षेत्र में दहशत फैलाने जगह जगह पर्चे भी फेंके हैं. भाकपा (माओवादी) मद्देड एरिया कमेटी ने पर्चे में लिखा है कि बोगला गांव के मंडावी जोगा कम उम्र में नक्सली संगठन से जुड़कर काम करते आया. इस संगठन में काम करते हुए छोटे बड़े सभी जनता के साथ घुलमिल कर न रहने की बात बताते हुए संगठन से दूर हुआ. " Surrender Naxalite killed in Bijapur

बीजापुर में नक्सलियों ने पुराने साथी की हत्या की: पर्चे में आगे लिखा है "मंडावी जोगा 2021 से ही क्रांतिकारी माओवादी पार्टी विरोध में मुखबीर बनकर स्थानीय दलम, और पार्टी नेतृत्वकारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजापुर एसपी अजनेय वार्ष्णेय से फोन पर संपर्क में रहते हुए पार्टी संगठन में काम कर रहा था. नक्सली बनकर नाबालिगों का बलात्कार किया. जन अदालत लगाकर मुख्य पटेल, गायताओं ने अपने समाज के नियमानुसार उसे सुधारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. "

बदल रही है नक्सलगढ़ की तस्वीर, बस्तर में सुरक्षाबलों ने चार साल में खोले 54 नए कैंप, 589 गांव हुए नक्सल मुक्त

27 दिसंबर को मंडावी जोगा ने किया था सरेंडर: 27 दिसम्बर 2022 को बीजापुर पुलिस अधीक्षक के सामने मंडावी जोगा ने सरेंडर किया. मंडावी जोगा ही नहीं इससे पहले मद्देड एरिया से ऐकन्ना, मंगेश, हरिराम जैसे लोगों ने भी गद्दारी की लेकिन वे नक्सलियों के मंसूबे तोड़ नहीं पाए.

पर्चे में कई नक्सलियों का नाम: नक्सलियों के फेंके पर्चे में संगठन में रहकर गद्दारी करने वालों को अल्टीमेटम देते हुए उल्लेख किया है कि उन्हें भी मौत के घाट उतारा जायेगा. मद्देड एरिया कमेटी के द्वारा गंगालूर मार्ग मे फेंके गए पर्चे जो संगठन छोड़ गए उनको चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details